समन्वय छात्र पत्रिका-2011 पृ-51
शिक्षणाभ्यास एवं प्रायोगिक कार्य
शिक्षणाभ्यास कार्य दिनांक 01.11.2010 से 14.12.2010 तक शहर के सात विद्यालयों- सेठ हरिदास प्राथमिक विद्यालय बल्केश्वर, सेठ हरिदास माध्यमिक विद्यालय बल्केश्वर, प्राथमिक पाठशाला विजय नगर कॉलोनी, अल्फावेट पब्लिक स्कूल मऊ रोड, बेसिक विद्यालय बुढ़ान सैयद (बालक) प्राथमिक पाठशाला मण्डी सैयद खाँ, परिषदीय विद्यालय कन्या खटीक पाड़ा आगरा में सम्पन्न हुआ। दिनांक 07 एवं 08.12.2010 को हिंदी शिक्षण प्रवीण की बाह्य प्रायोगिक परीक्षा प्राथमिक पाठशाला विजय नगर कॉलोनी में सम्पन्न हुई, जिसमें बाह्य परीक्षकों में प्रो. रामलाल वर्मा, भूतपूर्व प्रोफेसर के.हि.सं. आगरा एवं डॉ. पुष्पा श्रीवास्तव भूतपूर्व रीडर के.हि.सं. आगरा की सेवाएँ प्राप्त हुईं। दिनांक 09 एवं 10.12.2010 को हिंदी शिक्षण पारंगत की ब्राहा प्रायोगिक परीक्षा अल्फावेट पब्लिक स्कूल मऊ रोड एवं सेठ हरिदास माध्यमिक विद्यालय बल्केश्वर में सम्पन्न हुई। बाह्य परीक्षकों में डॉ. सुधाकर सिंह भूतपूर्व रीडर शिक्षा विभाग आर.बी.एस. कॉलेज, आगरा एवं डॉ विनोद कुमार शर्मा रीडर शिक्षा विभाग आर.बी.एस. कॉलेज, आगरा की सेवाएँ प्राप्त हुई। दिनांक 13 एवं 14.12.2010 को तृतीय वर्ष की बाह्य प्रायोगिक परीक्षा सेठ हरिदास प्राथमिक विद्यालय बल्केश्वर में सम्पन्न हुई, बाह्य परीक्षकों में प्रो. के.सी. वशिष्ठ शिक्षा विभाग डी.ई.आई दयाल बाग आगरा एवं डॉ. मुकेश गौतम रीडर शिक्षा विभाग डी.ई.आई. की सेवाएँ विभाग को प्राप्त हुईं। शिक्षणाभ्यास का समयबद्ध नियोजन एवं निर्वहन विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. सपना गुप्ता के संयोजकत्व में सम्पन्न हुआ। प्रस्तुति
डॉ. सपना गुप्ता
|