हिंदी विश्व भारती छात्र पत्रिका-2011 पृ-33:2
मैं और भारतओन्द्रह (मंगोलिया)
कक्षा-100
मेरा नाम ओन्द्रह है। मैं मंगोलिया से आयी हूँ। मेरा देश बड़ा और बहुत सुंदर है। मंगोलिया मध्य एशिया में स्थित है। यह रूस और चीन के बीच में है। मैं पहली बार भारत में आयी हूँ। मुझे भारत बहुत पसंद है। क्योंकि मैं आगरा शहर में हिंदी भाषा पढ़ती हूँ। आगरा शहर सबसे पुराना शहर है, जो कि ताजमहल के कारण प्रसिद्ध है। आगरा शहर उत्तर प्रदेश में है। उत्तर प्रदेश भारत का एक राज्य है। ताजमहल यमुना नदी के किनारे पर है। ताजमहल बहुत सुंदर है और मुझे बहुत अच्छा लगता है। आगरा में लाल किला, सिकन्दरा, एत्माद्दौला, राधास्वामी मंदिर, मरियल टॉम, कीठम झील, सूरकुटी और केंद्रीय हिंदी संस्थान हैं। ये सभी जगह को मैं घूमने गई। ये सभी बहुत सुंदर इमारतें हैं। मैं केंद्रीय हिंदी संस्थान में एक सौ कक्षा की छात्रा हूँ। मुझे हिंदी भाषा अच्छी लगती है, इसलिए मैं भविष्य में मंगोलिया में हिंदी की अध्यापिका बनना चाहती हूँ। भारत के साथ संबंध भी रखना चाहती हूँ। मैं कुछ अनुवाद का काम भी करना चाहती हूँ। भारत और मंगोलिया में दोस्ती बढ़ाने का काम मैं भविष्य में करना चाहूँगी।
|