हिंदी विश्व भारती छात्र पत्रिका-2011 स्वर्ण जयंती वर्ष-2011
स्वर्ण जयंती वर्ष-2011....
हिंदी के अखिल भारतीय शिक्षण-प्रशिक्षण और अंतर्राष्ट्रीय प्रचार-प्रसार के गुरूतर दायित्व को निभाते हुए प्रगति के पथ पर संस्थान की अर्धशती की यात्रा का गौरवपूर्ण पड़ाव सन्निकट है। विगत 24 नवंबर, 2010 को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के नई दिल्ली स्थित सभागार में संस्थान के इस गौरवमय उल्लास की अनुगूँज सुनाई दी। अवसर था-संस्थान के आगरा मुख्यालय और दिल्ली केंद्र में संचालित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी शिक्षण पाठ्यक्रम, सत्र:2010-11 का उद्घाटन। समारोह के दौरान संस्थान के विदेशी छात्रों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और हिंदी के माध्यम से हिंदुस्तान को जानने की ललक को अपने सुरों, शब्दों और घुँघरुओं में पिरोकर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अगवानी: स्वर्ण जयंती की नामक स्वागत पुस्तिका का प्रकाशन किया गया जिसमें संस्थान के माननीय उपाध्यक्ष प्रो० अशोक चक्रधर द्वारा हिंदी के भविष्य और भविष्य की हिंदी के संदर्भ में संस्थान की प्रगामी भूमिका का खाका खींचते हुए विश्वभाषा हिंदी का संकल्प पत्र प्रस्तुत किया गया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष संस्थान अपनी स्वर्ण जयंती मनाने जा रहा है। विवरण: डॉ. चंद्रकांत त्रिपाठी
कुलसचिव
|