एक विहंगावलोकन पृ-75
ज्ञानकोश से
गुवाहटी केंद्र
स्थापनागुवाहटी केंद्र 1976 में मूलत: शिलांग में स्थापित हुआ, जहाँ से 1979 में इसे गुवाहाटी में स्थानांतरित किया गया। वर्तमान में असम, अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम में हिंदी शिक्षण-प्रशिक्षण के क्षेत्र में अनेक प्रकार की गतिविधियाँ इस केंद्र द्वारा आयोजित की जाती हैं, जिसके अंतर्गत पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के मिडिल तथा हाईस्कूलों में सेवारत हिंदी शिक्षकों के लिए लघु अवधीय नवीकरण प्रशिक्षण सामग्री निर्माण आदि का कार्य केंद्र द्वारा किया जाता है। साथ ही इस केंद्र द्वारा प्रयोजनमूलक पाठ्यक्रमों जैसे- रेलवे विभाग, बैंक आदि केंद्र सरकार की संस्थाओं के कर्मचारियों के लिए पाठ्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। अब तक पूर्णकालिक क्षेत्रीय निदेशक
|