हिंदी भाषा और प्रोद्योगिकी:विविध संभावनाएँ एवं चुनौतयाँ
- शेफाली चतुर्वेदी
भाषा मनुष्य की सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति करती है। परस्पर विचार-विनिमय की साधन भाषा संप्रेषण के माध्यम से संबंधों का जाल बुनने की दिशा में सक्रियता से योगदान देती है। किसी समाज, जाति, वर्ग आदि से परिचित होने के लिए सर्वप्रथम उसकी भाषा से परिचित होना एक अनिवार्य शर्त है। संपूर्ण विश्व में विविध भाषाएँ एवं क्षेत्रीय बोलयाँ हैं। सभी भाषाओं का ज्ञान होना किसी एक व्यक्ति के लिए मुश्किल ही नहीं, असभंव भी है। बीसवीं सदी की सूचना-क्रांति एवं भूमण्डलीकरण के उपभोक्तावादी दृष्टिकोण के फलस्वरूप विविध देशे के बीच आपसी राजनैतिक एव आर्थिक संबंध जन्म ले रहे हे। ऐसी स्थिति में मात्र अपनी भाषा तक ही सीमित न रहकर वैश्विक परिदृश्य में विविध भाषाओं तथा अपनी भाषा की उपयोगिता के मूल्याकंन करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है और परिणाम अनुवाद, मशीनी अनुवाद तथा अन्य कई प्रक्रियाओं के रूप में सामने है। यह कार्य मैनुअली करना बहुत श्रमसाध्य तथा दुष्कर है, अत: इस क्षेत्र में इलैक्ट्रॉंनिक मशीन के सहारे की जरूरत ने ही भाषा-प्राद्योगिकी को जन्म दिया है। 'भाषा' शब्द भाषा-विज्ञान से लिया गया है तथा 'प्रोद्योगिकी' शब्द उद्योग एवं व्यवसाय से संबंधित है जिसका मुख्य उद्देश्य उत्पादन एवं वितरण है, वह भी कम समय में बड़े पैमाने पर। भाषा प्रोद्योगिकी एक शास्त्रीय, तकनीकी, प्रबंधकीय एवं अभियांत्रिकी शाखा है जो भाषीय सूचनाओं के तंत्र को विकसित करके उसका प्रयोग कम्प्यूटर के माध्यम से करते हुए मानव ओर मशीन के बीच सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक परिवेश को सुदृढ़ और सबल बनाती है। छोटे और अधिक शक्तिशाली कंप्यूटर द्वारा व्यापार, शिक्षा, कार्यालय आदि अनेक क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ है। इनसाइक्लोपीडिया विकीपीडिया के अनुसार Language Technology is often called human language Technology (HLT) or netural language processing (NLP) and consists of computational linguistics (CL) and speech Technology as its core but includes also many application oritented aspects of them. Language Technology is closely connected to computer science and general linguistics.
|