खां-म खां की न सुनाओ तो कोई बात करें
बात मुद्दों की उठाओ तो कोई बात करें
लोग जो खुद में एक मुद्दा बने बैठे हैं,
ऐसे लोगों से बचाओ तो कोई बात करें
क्यों लड़ी थी वह लड़ाई बताओ हम सबने
इन सवालों पर भी जाओ तो कोई बात करें,
उस लड़ाई में तुम कहाँ थे अब कहाँ पर हो
ये बात तुम ही बताओ तो कोई बात करें
बत्तियाँ लाल, हरी, नीली बहुत चमकाईं
दीप कुटिया में जलाओं तो कोई बात करें
बेच खाया है कितना, किसलिए, किसको
ये नुस्खे सामने लाओ तो कोई बात करें
मेरे निचुड़े हुए चेहरे को घूरते क्या हो
आईना खुद को कोई दिखाए तो कोई बात करें
तुमने तो आंख घुमाई, हिलाया हाथ उड़े
आंख से आंख मिलाओ तो कोई बात करें
राज करना ही नहीं राजनीति है यारों
नीति का राज चलाओ तो कोई बात करें