1. लिखो तो एगजाम में कुछ ऐसा लिखो कि पेन भी रोने पर मजबूर हो जाए हर आंसर में वह दर्द भर दो कि चैक करने वाला डिसप्रिन खाकर सो जाए।
2. लालू फुटबॉल मैच देखकर बोला
लालू- इतने सारे लोग फुटबॉल को लात काहे मार रहे हैं।
सेक- सर, गोल करने के लिए।
लालू- ससुरी गोल ही तो है और कितना गोल करोगे।
3. कुछ-कुछ होता है रिमिक्स
एगजाम पास आऐ, ये दिल घबराए
टीचर ने न जाने क्या पेपर बनाए
अब तो मेरा पैन रुक-रुक कर चलता है
क्या करूँ हाय, कुछ नहीं आता है।
4. रामू को सपने में किसी लड़की ने चप्पल मारी,
सात दिन तक रामू बैंक नहीं गया क्योंकि
बैंक में लिखा था "हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं।"
5. गब्बर की टीम और ठाकुर की टीम में क्रिकेट मैच हुआ,
ठाकुर की टीम ने ढाई सौ रन एकस्ट्रा में दिए पता है क्यों!
क्योंकि उसका कीपर ठाकुर था।