समन्वय छात्र पत्रिका-2011 पृ-57
साहित्यिक गतिविधियाँअध्यापक शिक्षा विभाग में सत्र 2010-11 में साहित्यिक गतिविधियों के अंतर्गत दिनांक 14.09.2010 को 'हिंदी दिवस' का आयोजन निदेशक महोदय, प्रो. रामवीर सिंह जी कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. चद्रकांत त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष प्रो. रामकमल पांडेय एवं विभागीय सभी सदस्य उपस्थित थे। स्वदेशी एवं विदेशी छात्रों ने 'हिन्दी दिवस' के उपलक्ष्य पर अपने विचार व्यक्त किये। संचालन डॉ. सुनीता शर्मा ने किया। दिनांक 12.10.2010 एवं 13.10.2010 को विभागीय निबंध, कविता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निम्न विवरणानुसार ज्येष्ठ वर्ग एवं कनिष्ठ वर्ग के छात्रों ने स्थान प्राप्त किया- ज्येष्ठ वर्ग
वाद-विवाद प्रतियोगिताप्रथम स्थान - निवेदिता नाथ, पारंगत कविता प्रतियोगिताप्रथम स्थान - प्रतिमा शर्मा, पारंगत निबन्ध प्रतियोगिताप्रथम स्थान - विजय सरडे, निष्णात कनिष्ठ वर्ग
वाद-विवाद प्रतियोगिताप्रथम स्थान - अमाओ कोन्याक, तृतीय वर्ष कविता प्रतियोगिताप्रथम स्थान - नेमनेइगनेंग, तृतीय वर्ष निबन्ध प्रतियोगिताप्रथम स्थान - कान्हा त्रिपाठी, प्रवीण डॉ. सुनीता शर्मा
संयोजक साहित्यिक कार्यक्रम
|