एक नाम बड़ा अपना लगे,
जब साथ नहीं तो रोना लगे।
पापा उन्हें बुलाता हूँ
उनका साथ न छोड़ता हूँ।
पैसे मांगू तो पहले देते नहीं
रो दूँ तो मना करते नहीं।
मेरे पापा सिर्फ मेरे हैं,
सच में पापा बहुत प्यारे हैं।
कभी समझाते बड़े हो,
कभी कहते पैरों पर खड़े हो।
कभी डर लगे तो कहते,
मैं पास हूँ फिर क्यों डरते।
मैं जो हूँ पापा के लिए,
वे याद आते जागते सोते हुए।
पापा से बढ़कर कौन है,
वो ही मेरा जीवन है।