समन्वय छात्र पत्रिका-2012 पृ-43
केंद्रीय हिंदी आगरा(अध्यापक शिक्षा विभाग)
शैक्षिक सत्र : 2011-2012
वार्षिक प्रतिवेदन
संस्थान के अध्यापक शिक्षा विभाग के वर्तमान शैक्षिक सत्र 2011-2012 का शुभारंभ दिनांक 11 जुलाई, 2011 को हुआ। विधिवत कक्षाएँ दिनांक 19 जुलाई, 2011 से प्रारंभ हुईं। वर्तमान शैक्षिक सत्र 2011-2012 में कुल 156 (एक सौ छप्पन) प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षणार्थियों का कक्षावर विवरण इस प्रकार है- हिंदी शिक्षण निष्णात – 16 प्रशिक्षणार्थी कुल – 156 प्रशिक्षणार्थी शैक्षिक सत्र में आंतरिक परीक्षाएँ सुश्री वीना माथुर के संयोजकत्व में संम्पन्न हुईं। प्रथम आंतरिक परीक्षाएँ दिनांक 10.10.2011 से दिनांक 13.10.2011 तक संपन्न हुईं ता द्वितीय आंतरिक परीक्षाएँ दिनांक 01.03.2012 से दिनांक 14.03.2012 तक संपन्न हुईं। दिनांक 27.10.2011 से दिनांक 07.12.2011 तक डॉ. भरत सिंह पमार के संयोजकत्व में शिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। सत्र की वार्षिक परीक्षाएँ दिनांक 25 अप्रैल, 2012 से दिनांक 11 मई, 2012 तक संपन्न हुईं। विभाग में दिनांक 17 अक्टूबर, 2011 से 21 अक्टूबर, 2011 तक डॉ. (कु.) मीनाक्षी दुबे, श्रीमती तस्मीना हुसैन तथा सुश्री वीना माथुर के नेतृत्व में हिंदी शिक्षण पारंगत, हिंदी शिक्षण प्रवीण तथा त्रिवर्षीय हिंदी शिक्षण डिप्लोमा (नागा.) तृतीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं ने स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। शैक्षिक सत्र में दिनांक 24 एवं 25 अक्टूबर, 2011 डॉ. बिजेन्द्र सिंह के संयोजकत्व में साहित्यिक प्रतियोगिताएँ तथा दिनांक 20 एवं 03 फरवरी, 2012 को डॉ. सपना गुप्ता के संयोजनकत्व में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ संपन्न हुईं। दिनांक 05 फरवरी, 2012 से दिनांक 13 फरवरी, 2012 तक डॉ. बिजेन्द्र सिंह के संयोजकत्व में क्रीड़ा प्रतियोगिताएँ संपन्न हुई। दिनांक 10 सितम्बर, 2011 का प्रात: 8.00 बजे से सांय 9.00 बजे तक विभाग में अध्ययनरत निष्णात, पारंगत एवं प्रवीण कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने मथुरा व वृन्दावन के दर्शनीय स्थलों का शैक्षिक परिभ्रमण किया तथा त्रिवर्षीय हिंदी शिक्षण डिप्लोमा (नागा.) तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने फतेहपुर सीकरी के ऐतिहासिक स्मारकों का शैक्षिक परिभ्रमण किया। इस शैक्षिक परिभ्रमण में विभाग के सभी शैक्षिक सदस्यों ने छात्र-छात्राओं का मार्ग दर्शन किया। दिनांक 27 मार्च, 2012 से दिनांक 31 मार्च, 2012 तक डॉ. भरत सिंह पमार के संयोजकत्व में बाह्य शैक्षिक पर्यटन का आयोजन किया गया। बाह्य शैक्षिक परिभ्रमण में छात्र-छात्राओं ने दिल्ली, कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़, शिमला एवं कुफरी के दर्शनीय स्थलों का शैक्षिक संदर्शन किया।
|