समन्वय छात्र पत्रिका-2012 पृ-57
कक्ष : त्रिवर्षीय हिंदी शिक्षण डिप्लोमा (नागा.) तृतीय वर्ष
श्रद्धांजलिराम कमल पाण्डेय
प्रो. राम कमल पाण्डेय समर्पित, कर्मठ, सत्यनिष्ठ एवं सहज-प्रतिभावान प्रोफेसर थे। वे लगभग तीन साल से अस्वस्थ चल रहे थे। वे अस्वस्थ होते हुए भी संस्थान के समस्त दायित्वों का निर्वाह करते रहे थे। वर्तमान शैक्षिक सत्र 2011-2012 के मध्य दिनांक 17.12.2011 को उनका असामयिक निधन हो गया। उनका असामयिक निधन अध्यापक शिक्षा विभाग के साथ-साथ संस्थान के लिए भी अपूर्णनीय क्षति है। अध्यापक शिक्षा विभाग में वर्तमान सत्र 2011-12 में अध्ययनरत हिंदी शिक्षण निष्णात, हिंदी शिक्षण पारंगत, हिंदी शिक्षण प्रवीण तथा त्रिवर्षीय हिंदी शिक्षण डिप्लोमा (नागालैंड) तृतीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राएँ, विभाग के सभी शैक्षिक सदस्य और प्रशासनिक वर्ग के सभी सदस्य तथा समन्वय परिवार उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं।
संपादक
|