प्रो. अशोक चक्रधर शुभकामनाएँ
प्रो. अशोक चक्रधरProf. ASHOK CHAKRADHAR उपाध्यक्षकेंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल Vice-ChairmanKENDRIYA HINDI
हिंदी लोगों को जोड़ने वाली भाषा है और 'समन्वय' छात्र-पत्रिका विभाग के छात्राध्यापकों को संवाद का मंच उपलब्ध करवा कर उन्हें एकसूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है। साहित्य को चाहे किसी ने जीवन का अनुकरण माना हो, चाहे कल्पना सृष्टि, चाहे जीवन नीति का संचालक कहा हो, चाहे सौंदर्य बोध मात्र, परन्तु उसके सृष्टा की विशिष्ट प्रतिभा को सबने स्वीकार किया है। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि युवा छात्राध्यापकों ने अपने मौलिक रचना-रत्नों से पत्रिका को सुशोभित किया है। इस पत्रिका के सहभागियों को मेरी ओर से आशीष मंगलकामनाएँ।
(अशोक चक्रधर)
|