समन्वय छात्र पत्रिका-2012 भरत सिंह पमार संदेश
भरत सिंह पमारविभागाध्यक्षअध्यापक शिक्षा विभाग विभागाध्यक्ष की कलम से
जहाँ एक ओर केंद्रीय हिंदी संस्थान विभिन्न प्रदेशों से आगत हिंदी छात्राध्यापकों का बहुआयामी विकास कर उन्हें अपने क्षेत्रों में जाकर हिंदी की सुरभि फैलाने के लिए तैयार करता है, वहीं समन्वय पत्रिका उनकी प्रतिभाओं को निखारने एवं व्यक्त करने का सुअवसर प्रदान करती है। समन्वय के इस अंक के माध्यम से मैं छात्राध्यापकों के भविष्य के निर्माण एवं विकास में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप में सहायक महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ तथा प्रशिक्षण के मूल सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
(भरत सिंह पमार)
|